उदित वाणी, जमशेदपुर: 16 जनवरी की संध्या को J H Tarapore स्कूल प्रांगण में बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए दीक्षांत समारोह (ग्रेजुएशन नाइट) का आयोजन किया गया. इस विशेष अवसर पर छात्रों के अभिभावक भी उपस्थित थे. यह दिन छात्रों की उपलब्धियों, समर्पण और दृढ़ता का प्रतीक था.
विशिष्ट अतिथियों की शुभकामनाएं
इस समारोह में J H Tarapore स्कूल के अध्यक्ष बेली बोधानवाला, निदेशक रुबिना बोधानवाला, टीना बोधानवाला सूद, पूर्व निदेशक नर्गिस ए. मदोन, प्राचार्य लता शरात और उप प्राचार्य रुखशाना ए. गार्डिन ने उपस्थिति दर्ज कराई. सभी ने छात्रों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं. यह दिन स्नातक छात्रों के जीवन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर था, जिन्होंने पूरे वर्ष अद्वितीय शैक्षणिक कौशल, रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमताओं का प्रदर्शन किया.
स्नातकों का सम्मान
इस अवसर पर छात्रों को स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए. यह उन्हें उनकी मेहनत और उपलब्धियों के लिए सम्मानित करने का एक तरीका था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।