उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड में बिजली बिल संबंधित समस्या को दूर करने के लिए झारखंड बिजली वितरण निगम कई योजनाओं पर काम कर रहा है. निगम हर उपभोक्ता को शत-प्रतिशत सही बिजली बिल मिले, यह सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रही है. सभी बिजली अफसरों को जेबीवीएनएल की ओर से निर्देश जारी किया गया है कि वे गलत और टेबल बिलिंग करने वाले ऊर्जा मित्रों पर कड़ी कार्रवाई करें. उनपर एफआईआर तक की जा सकती है. दरअसल ऊर्जा मित्र दफ्तरों में बैठकर बिल तैयार कर दे रहे हैं. इस वजह से त्रुटियां रह जा रही हैं. उपभोक्ता शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें अनाप-शनाप बिल मिल रहा है, इसलिए अब ऊर्जा मित्रों द्वारा बिल तैयार करने के बाद बिजली विभाग के इंजीनियर को फील्ड में भेजकर मीटर का सत्यापन करेंगे.
राजस्व वसूली में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
जेबीवीएनएल ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां-जहां नए मीटर लगाए गए हैं. उनकी रीडिंग जल्द शुरू की जाए. वहीं, जिन उपभोक्ताओं का मीटर खराब है, उसे बदला जाए, जिससे लोग सही तरीके के नियमित बिजली बिल का भुगतान कर सकें. इसके अलावा सभी महाप्रबंधक और अधीक्षण अभियंता को तय राजस्व का लक्ष्य हर हाल में पूरा करने को कहा गया है. जेबीवीएनल ने स्पष्ट कह दिया है कि राजस्व वसूली में थोड़ी भी लापरवाही और बहानेबाजी नहीं चलेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।