उदित वाणी, जमशेदपुर: साकची स्थित एमजीएम अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग ढहने की सूचना मिलते ही जनता दल यूनाइटेड के पूर्वी सिंहभूम जिला इकाई के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंच गए. मौके पर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय भी उपस्थित थे, जिन्होंने स्थिति का जायजा लिया.
रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने की अपील
जदयू जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से बातचीत की और रेस्क्यू ऑपरेशन में तीव्रता लाने की मांग की. उन्होंने कहा कि मलबे में दबे मरीजों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालकर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना अत्यावश्यक है.
नेताओं की उपस्थिति में संवेदना और सहयोग का संदेश
इस दौरान जद (यू) जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अजय कुमार, वरिष्ठ नेता कुलविंदर सिंह पन्नू, हरेराम सिंह, दुर्गा राव, भरत पांडे, प्रवीण सिंह, तारक मुखर्जी, दिलीप प्रजापति, मनोज गुप्ता और शंकर बनर्जी सहित अन्य कार्यकर्ता भी अस्पताल परिसर में मौजूद रहे. नेताओं ने प्रशासन से मलबे की तत्काल सफाई, पीड़ितों के लिए समुचित इलाज और राहत कार्यों में पारदर्शिता की मांग की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।