उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड बंगभाषी समन्वय समिति ने आज अपने 25वें स्थापना दिवस का आयोजन साकची स्थित अपने सभागार में किया. इस अवसर पर राष्ट्रनेता नेताजी सुभाष चंद्र बोस का 128वां जन्मदिन भी मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें नेताजी को पुष्प अर्पित कर नमन किया गया.
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
संस्था के अध्यक्ष विकास मुखर्जी, कार्यकारिणी अध्यक्ष ग्रामीण नेपाल दास, उपाध्यक्ष पूरबी घोष, गोविंद मुखर्जी, निसार सरफुद्दीन, मोनी बागची, मिहिर कुमार दास, और दिलीप महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया. अध्यक्ष विकास मुखर्जी ने सभी का स्वागत किया और नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने झारखंड बंगभाषी समन्वय समिति की 25 वर्षों की संघर्षपूर्ण यात्रा के बारे में जानकारी दी.
आगामी कार्यक्रमों की घोषणा
उन्होंने बताया कि पूरे साल भर कार्यक्रम जारी रहेंगे. 26 जनवरी को साकची हाई स्कूल में झारखंड बंगभाषी समन्वय समिति एक ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन करेगी.
कविता पाठ और विचार विमर्श
निसार सफुद्दीन ने नेताजी पर एक स्वरचित कविता का पाठ किया. रफीकुल इस्लाम ने नेताजी की जीवनी पर एक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. नेपाल दास ने संस्था के बारे में और बंगला भाषा के प्रचार-प्रसार के विषय में बताया. मिहिर दास ने नेताजी के महान त्याग और देशप्रेम के बारे में चर्चा की.
कार्यक्रम का संचालन और आभार
कार्यक्रम का मंच संचालन अरुण विश्वास ने किया, जबकि पूरबी घोष ने धन्यवाद ज्ञापन किया. महिलाओं ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिसमें बनश्री सरकार, पूरबी रानी दत्ता, सुलेखा दे, सोमा रॉय और पूरबी घोष शामिल थीं. उदय सोम का भी कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।