उदित वाणी, जमशेदपुर : एक्सएलआरआई जमशेदपुर समेत विभिन्न जेवियर संस्थानों में दाखिला के लिए होने वाला जेवियर एप्टीट्यूट टेस्ट (जैट) का रिजल्ट शनिवार को जारी हो गया. रिजल्ट काफी खराब आया है.
कई परीक्षार्थियों का कहना है कि रिजल्ट में काफी विसंगति है. क्वांट के स्कोर को काफी कम किया गया है. इससे ओवरऑल पर्सेन्टाइल पर काफी असर पड़ा है. यह परीक्षा 8 जनवरी को हुई थी, जिसमें लगभग एक लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
कुछ परीक्षार्थियों का कहना है कि क्वांट में स्कोर कम करने के पीछे यह कारण हो सकता है कि नन इंजीनियरिंग स्टूडेन्ट्स को प्रमोट किया जाय. उल्लेखनीय है कि इस स्कोर के आधार पर परीक्षार्थियों को पर्सनल इन्टरव्यू के लिए कॉल किया जाएगा. लिखित और इन्टरव्यू के आधार पर परीक्षार्थियों का एक्सएलआरआई जमशेदपुर समेत दिल्ली कैंपस में दाखिला होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।