पहले दिन ग्रुप डांस का हुआ ऑडिशन
उदित वाणी, जमशेदपुर: सिदगोड़ा सूर्य मंदिर समिति द्वारा आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की आज से शुरुआत हो गई. पहले दिन मंदिर समिति के संरक्षक व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की देखरेख में सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का ऑडिशन हुआ.
शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आये डांस ग्रुप ने अपनी अपनी परफॉर्मेंस दी. टॉप 8 टीमों के बीच 19 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन फाइनल मुकाबला होगा. कल बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता का ऑडिशन होगा.
इसमें लगभाग 125 बच्चे- बच्चियां शामिल होंगी. इसमे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जन्माष्टमी के दिन फाइनल में प्रतिस्पर्धा करेंगे. इसके साथ ही जन्माष्टमी के दिन सुबह 11 बजे से एकल मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी आयोजित होगी, जिसमे महिला पुरुष दोनों भाग ले सकते हैं.
आज की सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में सुर संगम माधुरी डांस ग्रुप, सागर कला केंद्र, टीम यूनिटी रॉक्स, आर.वी.डी क्रू, टीम राद, एंडी क्रू डांस ग्रुप, नृत्य कला अकादमी और उदय नृत्यलोक फाइनल में पहुंची.
आज के कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्य्क्ष संजीव सिंह, महामंत्री गुंजन यादव, मंटू बनर्जी, संजय सिंह, दिनेश कुमार, कमलेश सिंह, पवन अग्रवाल, राकेश सिंह, अमरजीत सिंह राजा, अखिलेश चौधरी, शशिकांत सिंह, बिस्वनाथ सरकार सहित अन्य उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।