उदित वाणी,जमशेदपुर: शनिवार को ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने केरला पब्लिक स्कूल के संस्थापक एपीआर नायर की सातवीं पुण्यतिथि पुरुलिया रोड स्थित आजाद मैरेज हाल में मनाई गई।
इस अवसर पर मुख्यअतिथि के तौर पर केरला पब्लिक स्कूल के निदेशक शरत चंद्रन नायर, आजादनगर थाना के विकास कुमार, प्रोफेसर अहमद बद्र और करीम सिटी कॉलेज के प्रोफेसर जकी अख्तर, आज़ाद नगर थाना पीस कमीटी के शेख बद्रुदिन, शाहिद खान भी मौजूद थे। कार्यक्रम में आजादनगर के बुद्धजीवी, समाजसेवी,वरिष्ठ नागरिकों द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई और उनकी आत्मा को शांति के लिए प्रार्थन की गई।
इसी क्रम में शहर के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इनमें जकिरनगर के कबीर मेमोरियल उर्दू हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक रिजवान अहमद औरंगाबादी, साकची के सेंट्रल कारिमिया हाई स्कूल के रियासत हुसैन और सरायकेला खरसावा के अभिषेक शर्मा शामिल रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट मतिनुल हक अंसारी, ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर,सचिव मुख्तार आलम खान, शाहिद परवेज, मोइनुद्दीन अंसारी, हाजी फिरोज असलम, अयूब अली, अफताब आलम, गोविंद विद्यालय की शिक्षिका राजिया बेगम, केपी रवि,कलीमुल्ला,एमजीएम कॉलेज के रिटायर्ड सेवा नियुक्त हाजी जमील असगर,फरजाना शकील, अपूर्व पाल,नादिर खान,सुरेंद्र शर्मा,मोहम्मद एजाज़,ताहिर हुसैन का बड़ा योगदान रहा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।