उदित वाणी जमशेदपुर : सुंदरनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सूमो वाहन चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सरायकेला-खरसावां जिले के शौकत अली (28) और आजादनगर के मो. अकबर उर्फ छोटू के रूप में हुई है। वहीं, तीसरा आरोपी रियाज खान फरार चल रहा है। पुलिस जांच में पता चला है कि चोरी की गई सूमो को कपाली के गौसनगर स्थित तिलंगी तालाब के पास झाड़ियों में छिपाकर रखा गया था, ताकि मौका मिलने पर इसे बेचकर पैसे बांटे जा सकें।
मंगलवार को ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सुंदरनगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शौकत अली और मो. अकबर उर्फ छोटू को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की। उनके बयान के आधार पर पुलिस ने नदी किनारे छिपाई गई चोरी की सूमो जब्त कर ली।
गिरफ्तार आरोपियों में से एक का आपराधिक इतिहास भी रहा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, जबकि तीसरे फरार आरोपी रियाज खान की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।