बॉक्स के लिए : ग्रामीण एसपी ने सुदूर क्षेत्रों में जाकर मनाई दीपावली
उदित वाणी जमशेदपुर : दीपावली के शुभ अवसर पर एसएसपी किशोर कौशल ने पीसीआर और टाइगर मोबाइल के जवानों के साथ दीपावली मनाई. रविवार रात वे पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे और वहां पीसीआर और टाइगर मोबाइल के जवानों के बीच मिठाइयां बांटी और उन्हें दीपावली की बधाइयां दी. उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम ने शहर में हो रही गतिविधियों का भी जायजा लिया. मौके पर एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि दीपावली कैसे त्योहार में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीसीआर और टाइगर मोबाइल के जवान लगातार पेट्रोलिंग कर रहे है. जो जवान त्योहार के दौरान अपनों से दूर है उनके साथ आज दीपावली की खुशियां बांटने की एक पहल की गई है.
ताकि उनका मनोबल ऊंचा रहे और लोगों को पुलिस से जो अपेक्षा रहती है उसपर सभी खरा उतरे. इस दौरान ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, एएसपी लॉ एंड ऑर्डर सुमित अग्रवाल और डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता भी मौजूद रहे. इधर, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने दीपावली के शुभ अवसर पर जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्थित पुलिस पिकेट में तैनात जवानों के साथ दीपावली मनाई. उन्होंने जवानों की हौसला अफजाई भी की. ऋषभ गर्ग ने बताया कि जिले में कई ऐसे पिकेट है जो सुदूरवर्ती इलाको में है. ऐसे में ये जवान त्योहार नही माना पाते है. इसी को लेकर जवानों की हौसला अफजाई करते हुए उनके साथ दीपावली मनाई गई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।