उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर के नील अमृत त्रिपाठी ने ISLF All India Strength lifting National Games में 68 किलोग्राम कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 262.5 किलोग्राम वजन उठाकर न केवल 4 नए नेशनल रिकॉर्ड स्थापित किए, बल्कि दो स्वर्ण पदक भी जीते. उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि के कारण उन्हें ‘बेस्ट लिफ्टर ऑफ इंडिया’ (चैंपियन ऑफ चैंपियंस) का खिताब भी मिला. नील अमृत की यह जीत उनके समर्पण और मेहनत का प्रतीक है, जिसने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोच्च सम्मान दिलाया.
स्नेहा कुमारी की भी बड़ी उपलब्धि
जमशेदपुर की स्नेहा कुमारी ने भी इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 52 किलोग्राम कैटेगरी में 125 किलोग्राम वजन उठाकर एक स्वर्ण और एक रजत पदक प्राप्त किया. स्नेहा का यह प्रदर्शन न केवल उनकी मेहनत का फल है, बल्कि झारखंड के लिए गर्व की बात भी है. उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि राज्य के खेल क्षेत्र में महिलाओं का योगदान भी असाधारण है.
विश्व चैंपियनशिप की ओर कदम
नील अमृत और स्नेहा कुमारी ने अपनी शानदार सफलता से झारखंड का नाम रोशन किया है. इन दोनों ने राष्ट्रीय चैंपियन बनने के बाद अब भारतीय अंतर्राष्ट्रीय स्ट्रेंथलिफ्टिंग टीम में अपनी जगह बना ली है. आगामी विश्व स्ट्रेंथलिफ्टिंग गेम्स में वे भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो उनके लिए एक और ऐतिहासिक अवसर है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।