उदित वाणी, जमशेदपुर: डॉ. सचिन कुमार पाटिल (MBBS, MD), एसोसिएट प्रोफेसर, सामुदायिक चिकित्सा विभाग, मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर को भारतीय निवारक और सामाजिक चिकित्सा संघ (IAPSM) ने कुंभ मेले 2025 के दौरान स्वास्थ्य शिविरों में अपनी सेवाएं देने के लिए चुना है.
स्वास्थ्य विशेषज्ञ के रूप में योगदान
डॉ. पाटिल 20 जनवरी से 25 जनवरी 2025 तक प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य शिविरों में अपनी विशेषज्ञता प्रदान करेंगे. इस ऐतिहासिक मेले में लाखों श्रद्धालु एकत्र होते हैं, जहां स्वास्थ्य सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.
समर्पण और जिम्मेदारी का प्रतीक
डॉ. पाटिल का चयन उनके क्षेत्र में गहन अनुभव और सामुदायिक स्वास्थ्य में योगदान को रेखांकित करता है. उनका यह योगदान कुंभ मेले जैसे विशाल आयोजन के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करेगा और श्रद्धालुओं को बेहतर देखभाल सुनिश्चित करेगा.
कुंभ और स्वास्थ्य का समागम
कुंभ मेले जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में स्वास्थ्य सेवाओं का प्रभाव न केवल श्रद्धालुओं की सुरक्षा में सहायक होता है, बल्कि सामुदायिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को भी प्रोत्साहित करता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।