उदित वाणी,जमशेदपुर: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के जुलाई/अगस्त 2023 के परिणामों की घोषणा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा सितंबर 2023 के आखिर तक कर दी जाएगी।
यह जानकारी सीबीएसई द्वारा इस बार की सीटीईटी परीक्षा के लिए जारी इंफॉर्मेशन बुलेटिन के माध्यम से दी गई है। बोर्ड द्वारा वर्तमान सत्र की परीक्षा के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार ही जुलाई और अगस्त में परीक्षा के आयोजन के बाद परिणाम भी प्रस्तावित तिथि के अनुसार ही सितंबर 2023 के आखिर तक जारी किए जाने की पूरी संभावना है।
बता दें कि सीबीएसई ने सीटीईटी जुलाई 2023 सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल से 26 मई तक संचालित की थी। इसके बाद परीक्षा 20 अगस्त को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के बाद 15 सितंबर को अनौपचारिक आंसर-की जारी किए गए, जिन पर उम्मीदवारों ने 18 सितंबर तक आपत्ति दर्ज कराईं। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद अब सीटीईटी रिजल्ट 2023 की घोषणा सीबीएसई द्वारा की जानी है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।