उदित वाणी आदित्यपुर (का.प्र.)ः स्व विद्या देवी जैन की पुण्य स्मृति मे जयपुर फुट क्नि/लिम्स प्रोजेक्ट के तहत श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के द्वारा आज आदित्यपुर ऑटो कलस्टर में चिन्हित लाभुकों के बीच कटे हाथ एवं पैर के अनुरुप कृत्रिम अंग का निःशुल्क वितरण किया गया. इस तीन दिवसीय शिविर के समापन के मौके पर आहूत कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित राज्य के परिवहन तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चम्पई सोरेन ने शिविर के आयोजन के लिए श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की सराहना की.
उन्होंने कहा कि बिना स्वार्थ के गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करते हैं. कभी भी पावर का दुरूपयोग नहीं किया. और एस एन ठाकुर, इंदर अग्रवाल सहित प्रमुख स्थानीय उद्यमियों के साथ भी परिवार की तरह मुलाकात करते हैं. उद्योगों की समस्या के निदान को लेकर जियाडा मे करेंगे मीटिंग. और विभाग स्तर से भी पहल करेंगे. हमारा प्रयास है कि क्षेत्र औद्योगिक आशांति न हो. जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन ने निशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर की सराहना की तथा इसके लिए भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के पदाधिकारियों और प्रमुख सदस्यों को धन्यवाद दिया. कार्यक्रम का संचालन राजीव रंजन मुन्ना ने तथा स्वागत भाषण एशिया के अध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक इंदर अग्रवाल ने किया. इस अवसर पर समिति के चेयरमैन ललित केडीया, सचिव नेमी अग्रवाल, संयोजक विमल जैन, वरीय समाजसेवी ए के श्रीवास्तव, ऑटो कलस्टर के प्रबंध निदेशक एस एन ठाकुर, स्वपन मजूमदार, विजय छापरिया, राजेंद्र अग्रवाल, प्रवीण गुटगुटिया, दशरथ उपाध्याय, चतुर्भुज केदिया, प्रकाश मेहता, दिव्यांशु सिन्हा, संतोख सिंह, रतनलाल अग्रवाल, पिंकेश महेश्वरी, मनोज चोपड़ा, हरजीत सिंह, रविंद्र गुप्ता, मनोज गुटगुटिया, गुरु प्रसाद महतो, रंजीत प्रधान, चंचल गोस्वामी, छायाकांत गोराई, परमेश्वर प्रधान आदि उपस्थित थे. फोटो कैप्सन
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।