उदित वाणी जमशेदपुर: बागबेड़ा स्थित बड़ौदा घाट में नहाने के दौरान परसुडीह गोलपहाड़ी निवासी 16 वर्षीय विक्रांत सोनी डूब गया. इस दौरान विक्रांत का छोटा भाई भी नदी में डूब रहा था पर उसके साथियों ने उसे बचा लिया पर विक्रांत गहरे पानी में चला गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सोनारी से गोताखोरों को बुलाकर विक्रांत को नदी से निकालने के प्रयास में जुट गई. विक्रांत अपने छोटे भाई और छह साथियों के साथ नदी में नहाने गया था. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया. उसके साथ उसका छोटा भाई भी डूबने लगा पर साथियों ने किसी तरह छोटे भाई को बचा लिया. विक्रांत ने श्यामा प्रसाद हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. पिता विक्रांत का एडमिशन कराने एलबीएसएम कॉलेज गए थे. उन्होंने एडमिशन के लिए फीस भी जमा कर दी थी. उन्हें फोन पर घटना की जानकारी दी गई. सूचना पाकर पिता भी बड़ौदा घाट पहुंचे. खबर लिखे जाने तक विक्रांत को नदी से नहीं निकाला जा सका है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।