उदित वाणी,जमशेदपुर: देश के अग्रणी बिजनेस स्कूल एक्सएलआरआई जमशेदपुर के आदर्श सिंह भारत के सबसे प्रतिष्ठित बिजनेस क्विज टाटा क्रूसिबल कैंपस क्विज 2023 के क्लस्टर 20 फाइनल में विजयी हुए हैं.
झारखंड क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए क्लस्टर 20 फ़ाइनल में सभी प्रतिभागियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला. विजेता ने 35 हजार का नकद पुरस्कार अर्जित किया और जोनल फाइनल में स्थान सुरक्षित किया. एक्सएलआरआई जमशेदपुर के ही यश कविया को उपविजेता बनने 18 हजार रूपए का नकद पुरस्कार मिला. देश को 24 समूहों में बांटा गया है इस वर्ष कैंपस क्विज़ के लिए देश को 24 समूहों में विभाजित किया गया है और ऑनलाइन प्रीलिम्स के दो स्तरों के बाद प्रत्येक क्लस्टर से शीर्ष 12 फाइनलिस्ट को वाइल्ड कार्ड फ़ाइनल के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.
इन 24 समूहों को आगे चार क्षेत्रों में बांटा गया है- दक्षिण, पूर्व, पश्चिम और उत्तर. प्रत्येक क्षेत्र में 6 क्लस्टर शामिल हैं. जोनल फाइनल भी ऑनलाइन आयोजित किए जा रहे हैं. राष्ट्रीय फाइनल एक ग्राउंड इवेंट के रूप में आयोजित किया जाएगा. नेशनल फाइनल में 8 फाइनलिस्ट होंगे
नेशनल फ़ाइनल में 8 फ़ाइनलिस्ट शामिल होंगे, जो नेशनल चैंपियन के खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे, जिन्हें नकद पुरस्कार मिलेगा. विजेता को 2.5 लाख नकद के साथ और प्रतिष्ठित टाटा क्रूसिबल ट्रॉफी मिलेगी. इस वर्ष के राष्ट्रीय विजेता और राष्ट्रीय फाइनल में शीर्ष दो स्कोरर को टाटा समूह के साथ इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।