इंटर की पढ़ाई बंद किए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे छात्र संघ के नेता
उदित वाणी, जमशेदपुरः जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब आजसू छात्र मोर्चा व एआईडीएसओ के छात्र नेताओं के विरोध प्रदर्शन के बीच में विश्वविद्यालय के सिक्योरिटी गार्ड की एजेंसे चलीने वाली राजेश मोहंती ने अपने गार्ड के साथ मिलकर छात्र नेताओं पर हमला बोल दिया. राजेश मोहंती छात्र नेताओं से मारपीट पर उतारू हो गए. इससे कालेज का माहौल गरमा गया. विवाद बढ़ा तो छात्र नेता व सुरक्षा गार्ड उलझ गए. बाद में मोहंती मौके से निकल गया.
छात्र नेताओं ने इस घटनाक्रम के बाद उक्त सुरक्षा गार्ड एजेंसी के मालिक को बुलवाकर माफी मंगवाने की मांग पर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया गया. बाद में उस व्यक्ति को बुलाया गया और सभी के सामने उसने सभी छात्र नेताओं से हाथ जोड़कर माफी मांगने को कहा गया. तब जाकर मामला शांत हुआ.
दरअसल छात्र नेता शुक्रवार को महिला विश्वविद्यालय जमशेदपुर में इंटरमीडिएट का नामांकन रोक दिए जाने के खिलाफ विरोध करने विवि परीक्षा पहुंचे थे. एआईडीएसओ और छात्र आजसू के संयुक्त प्रदर्शन में विवि को चेतावनी दी गई कि इंटर की पढ़ाई बंद कर छात्राओं के जीवन से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा.
महिला यूनिवर्सिटी परिसर में छात्र आजसू और एआईडीएसओ के संयुक्त नेतृत्व में धरना प्रदर्शन चल रहा था. इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड चलाने वाले एजेंसा का मालिक राजेश मोहंती मारपीट पर उतारू हो गया. बहरहाल, मारपीट के मामला निपटने के बाद छात्र नेताओं ने इंटरमीडिएट के मुद्दे पर विवि के नवनियुक्त फाइनेंस ऑफिसर डॉ. पीके पाणी से बातचीत की.
इस क्रम में छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर हजारों छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जाता है तो छात्र संघ चुप नहीं बैठेगा और महिला यूनिवर्सिटी परिसर में ताला बंदी कर विरोध करेगा. कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से भी विमेंस यूनिवर्सिची में इंटर की पढ़ाई बंद नहीं करने की मांग की जाएगी.
इंटर की पढ़ाई शुरू होने तक आंदोलन रहेगा जारी
एआईडीएसओ जमशेदपुर नगर अध्यक्ष शुभम झा ने कहा कि शुक्रवार को छात्र नेताओं के साथ जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी जो बदतमीजी की गई. एआईडीएसओ इस घटना की कड़ी निंदा करता है और इंटरमीडिएट में नामांकन के सभी छात्र संघ एक मंच पर है और जब तक इंटर की पढ़ाई चालू नही होगा आंदोलन जारी रहेगा.
आजसू के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ने कहा कि सभी छात्र नेता परिसर पर बैठ कर धरना दे रहे थे. तभी सिविल ड्रेस में राजेश मोहंती नामक व्यक्ति नशे की हालत में आकर छात्र नेताओं से उलझने लगा और एक छात्र नेता से हथापाई करने लगा. जिसके बाद सभी छात्र नेताओं से उसे पीटकर वहां से भगाया और यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ जमकर हंगामा किया.
जिसके बाद बिष्टूपुर पुलिस ने हस्तक्षेप किया. विरोध प्रदर्शन में एआईडीएसओ प्रदेश कोषाध्यक्ष युधिष्ठिर कुमार, जिला सचिव सोनी सेनगुप्ता, नगर अध्यक्ष शुभम झा, उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद, बबीता सोरेन, हराधन महतो अमन सिंह आजसू कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक, प्रदेश सचिव दीपक पाण्डेय, राजेश महतो ,कुंदन यादव,जगदीप सिंह,रंजन प्रामाणिक ,सिंटू सिंह,गौतम सिंह, असीस कुमार, अभिमन्यु सिंह,दीक्षा कुमारी ,मोशमी कुमारी,अभिषेक दुबे,इत्यादि उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।