जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन ने शनिवार को अपना नया लोगो लांच किया। धातकीडीह कम्युनिटी सेंटर मैदान स्थित बास्केटबॉल कोर्ट में आयोजित एक कार्यक्रम में झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरभजन सिंह, सचिव जेपी सिंह, समाजसेवी अजहर खान ने आधिकारिक रूप लोगो को लांच किया। इस मौके पर नए लोगो वाले नए टी-शर्ट का भी अनावरण किया गया।
मौके पर जेबीए के अध्यक्ष हरभजन सिंह ने कहा कि अगर सरकार अगर फंड दे तो और बेहतर ढंग से बास्केटबॉल का विकास होगा, साथ ही खिलाड़ियों के हित में भी अच्छा रहेगा। वहीं, जेएबीए के सचिव जेपी सिंह ने कहा कि हमारी कोशिश हर हाल में खेल को जारी रखना है। कहा कि आने वाले समय में पूरे राज्य में अधिक से अधिक टूर्नामेंट होंगे, जिससे खिलाड़ियों का विकास होगा।
पूर्वी सिंहभूम जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव प्रदीप मुखर्जी ने बताया कि जमशेदपुर में दो बड़े टूर्नामेंट होंगे। इनमें 11 से 20 अक्टूबर तक धातकीडीह में पहली झारखंड बास्केटबॉल लीग होगी। इसमें छह टीमें खेलेंगी। वहीं, 22 नवंबर से जमशेदपुर में झारखंड स्टेट सीनियर बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इसमें लगभग 27 टीमें हिस्सा लेंगी। मौके पर जेबीए के एग्जीक्यूटिव कमेटी के जलाल शेख, आरिफ आफताब, शहजाद खान, परमजीत सिंह, मो जमशेदपुर, मो. निजाम, मो वसीम, उषा गोप, मेरिंडा सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।