उदित वाणी, जमशेदपुर: उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला खेल संचालन समिति की बैठक का आयोजन हुआ. उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिला खेल पदाधिकारी अविनेश त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी एवं विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.बैठक में उप विकास आयुक्त ने सभी खेल संघों एवं क्लबों की सूची तैयार कर उनके निबंधन की जांच का निर्देश दिया. साथ ही सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लबों के निबंधन में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु सभी बीडीओ से समन्वय का आग्रह किया गया.
खिलाड़ी कल्याण कोष की जानकारी आमजनों तक पहुँचाने का निर्देश
खिलाड़ी कल्याण कोष की जानकारी को अधिकतम खिलाड़ियों तक पहुँचाने हेतु प्रचार-प्रसार बढ़ाने की बात कही गई. डे-बोर्डिंग केंद्रों में प्रशिक्षकों की नियुक्ति भी नियमानुसार शीघ्र करने का निर्देश जिला खेल पदाधिकारी को दिया गया.
स्टेडियम निर्माण हेतु भूमि चिन्हांकन का निर्देश
उप विकास आयुक्त ने जिला मुख्यालय में इंडोर स्टेडियम निर्माण हेतु टाटा लीज से समन्वय कर एक एकड़ भूमि चिन्हित कर शीघ्र प्रस्ताव भेजने को कहा. वहीं चाकुलिया प्रखंड में मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम के लिए आठ एकड़ भूमि चिह्नित करने का निर्देश भी दिया गया.
सेवानिवृत्त प्रशिक्षकों का अनुभव लिया जाएगा
सरकारी विद्यालयों में निःशुल्क खेल प्रशिक्षण के तहत सेवानिवृत्त प्रशिक्षकों की सेवा लेने की योजना बनाई गई. इसके लिए उनके नामों की सूची तैयार कर जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक से समन्वय करने का निर्देश दिया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।