उदित वाणी संवाददाता
उदित वाणी, जमशेदपुर: संस्थापक दिवस समारोह का आधिकारिक तौर पर शुभारंभ 2 मार्च को होने जा रहा है. इस समारोह में शिरकत करने के लिए 2 मार्च को टाटा स्टील के एडिशनल डायरेक्टर नोएल टाटा समेत टाटा स्टील के शीर्ष अधिकारी शहर पहुंच रहे हैं.
2 मार्च की शाम 6.30 बजे मुख्य अतिथि जुबिली पार्क स्थित जेएन टाटा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. वे इस दिन जुबिली पार्क की लाइटिंग के साथ पार्क में बने अग्नि स्टील स्ट्रक्चर का उदघाटन करेंगे. शहरवासी 3 से 5 मार्च तक जुबिली पार्क की लाइटिंग देख सकेंगे.इसे शाम 6 बजे से 10 बजे के बीच देखा जा सकता है. 10 से 11 बजे के बीच वाहनों के जरिए लोग जुबिली पार्क का नजारा देख पाएंगे.
इसके लिए खास रूट बनाया गया है. बताया जा रहा है कि इस दिन कोविड वारियर पार्क और नेचर ट्रेल का भी उदघाटन होगा.
टाइमलाइन
2 मार्च
– 2.30 बजे अपराह्न से 6 बजे शाम तक : फाउंडर्स डे स्पोट्र्स, जेआरडी टाटा स्पोट्र्स काम्प्लेकस
– शाम 5.15 से 5.25 बजे तक : कोविड वॉरियर पार्क का उद्घाटन
– शाम 5.30 से 6.15 बजे तक : जमशेदपुर नेचर ट्रेल का उद्घाटन
– शाम 6.30 से 7.20 बजे तक : जुबिली पार्क की लाइटिंग व अग्नि स्ट्रक्चर का उद्घाटन
3 मार्च
– सुबह 8 बजे : टाटा मोटर्स में संस्थापक को श्रद्धांजलि
– सुबह 8.30 से 10 बजे तक : टाटा स्टील वक्र्स में संस्थापक को श्रद्धांजलि
– सुबह 9.15 से 9.45 बजे तक : पोस्टल पार्क में जमशेदजी को श्रद्धांजलि
– सुबह 10 से 11.30 बजे तक : फाउंडर्स डे स्पोट्र्स, जेआरडी टाटा स्पोट्र्स काम्प्लेकस
– अपराह्न 2 से शाम 6 बजे तक : स्टीलेनियम हॉल में प्रदर्शनी (कर्मचारियों के लिए)
– अपराह्न 2.30 से शाम 4 बजे तक : फाउंडर्स डे स्पोट्र्स और पुरस्कार वितरण, गोपाल मैदान में.
3 मार्च को सबसे पहले टाटा मोटर्स में संस्थापक को श्रद्धांसुमन अर्पित करेंगे
थर्ड मार्च को सबसे पहले नोएल टाटा टाटा मोटर्स प्लांट स्थित जेएन टाटा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. साथ में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेन्द्रन, टाटा मोटर्स के विशाल बादशाह, रवीन्द्र कुलकर्णी समेत शीर्ष अधिकारी होंगे, वे टाटा मोटर्स में 45 मिनट से लेकर एक घंटा रहेंगे. इसके बाद टाटा मोटर्स में हुए नये विकास को जानेंगे और देखेंगे.
यहां से सवा नौ बजे के करीब वे टाटा स्टील में होने वाले संस्थापक दिवस समारोह के लिए रवाना होंगे. टाटा स्टील वक्र्स में श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद लगभग 9.30 बजे के करीब पोस्टल पार्क में जेएन टाटा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि देंगे और शहरवासियों को संबोधित करेंगे.
3 मार्च को स्टीलेनियम हॉल में दिखेगा कंपनी का भविष्य
उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर: संस्थापक दिवस के मौके पर 3 मार्च को टाटा वक्र्स के स्टीलेनियम हॉल में प्रदर्शनी लगेगी. इस बार स्टीलेनियम हॉल में प्रदर्शनी का विषय ‘ग्रीनोवेशन मेक टुमॉरो ग्रीन’ है.
विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी में नवाचार को प्रदर्शित किया जाएगा.ये नवाचार एआई का त्वरित उपयोग, संयंत्र और मशीनरी के लिए 3डी विज़ुअलाइज़ेशन मॉडल, वैश्विक व्यावधानों को संभालने की क्षमता के साथ एजाइल सप्लाई चेन,
एक हरित कल के लिए सस्टेनेबिलिटी और मेटेरियल सिक्यूरिटी, हाइड्रोजन इकोनॉमी, विघटनकारी नवाचार और नवीनीकरण का उपयोग, मानवीय आयाम को अनलॉक करने से संबंधित होंगे. प्रदर्शनी का उद्घाटन 3 मार्च को होगा. इस दिन दोपहर से 2 से संध्या 6 बजे तक प्रदर्शनी जारी रहेगी. प्रदर्शनी 4 मार्च को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक भी कंपनी के कर्मचारियों के लिए जारी रहेगी.
टेक एक्स में दिखेगा जमशेदपुर के युवाओं का इनोवेशन
उदित वाणी, जमशेदपुर: संस्थापक दिवस समारोह के तहत 2 मार्च को एसएनटीआई बिष्टुपुर में आयोजित होने वाली 13वीं विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी (टेक एक्स) का उदघाटन होगा. प्रदर्शनी में कंपनी के मैनेजमेंट ट्रेनी, जूनियर इंजीनियर ट्रेनी, ट्रेड अप्रेंट्रिस, ट्रांसजेंडर कैडर समेत टाटा स्टील समूह की विभिन्न कंपनियों के कर्मचारी और कॉलेजों के छात्र तकनीकी क्षेत्र में अपने कौशल और क्षमता को प्रदर्शित करेंगे.
कुल 59 परियोजनाएं प्रदर्शित की जाएंगी.
– टेक एक्स 3 से 5 मार्च तक एसएनटीआई में सुुबह 9 से संध्या 6 बजे तक सभी के लिए खुला रहेगा.
-3 एवं 4 मार्च को शाम 6 से 9 बजे तक टेक एक्स में सांस्कृतिक कार्यक्रम
-5 मार्च को शाम 6 से 9 बजे तक टेक एक्स का पुरस्कार वितरण
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।