उदित वाणी जमशेदपुर : कई ट्रेनों समेत साउथ बिहार एक्सप्रेस की डाक बोगी में कार्यरत डाक कर्मी ट्रेन में (डाक बोगी) अनाधिकृत तरीके से यात्रियों को सफर करवाते है. इसका खुलासा आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश कुमार ने किया है. उन्होंने पटना चीफ पोस्ट मास्टर जनरल से आरटीआई के तहत इससे संबंधित जानकारी मांगी है. साथ ही साउथ बिहार एक्सप्रेस में डाक लेकर जाने वाले, आने वाले कर्मचारियों का नाम, पदनाम, वेतनमान एवं पदस्थापन की तिथि, कितने दिनों से इस ट्रेन में नियमित कार्यरत है उसकी तिथि का विवरणी उपलब्ध कराने को कहा है. ट्रेन में डाक कर्मचारियों के रूप में डाक बोगी में कार्यरत लोकसेवक का क्या-क्या कार्य है तथा उनके द्वारा कितने बाहरी व्यक्तियों को डाक बोगी में ले जाने, ले आने की क्या छूट प्राप्त है. उसकी सरकारी आदेश की छाया प्रति उपलब्ध कराने, ट्रेन के डाक बोगियों में सूत्र अनुसार बाहरी पैसेंजर को भी बैठाकर लाने ले जाने की बात सत्य है या असत्य इसकी सूचना देने की मांग की है. साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन के डाक बोगियों में पदस्थापित लोकसेवकों का स्थानान्तरण एवं पदस्थापन का क्या नियम है. उक्त नियमावली की प्रति उपलब्ध करने तथा सुसंगत कागजात उपलब्ध करने को कहा है. इस संबंध में कमलेश कुमार ने कहा है कि ट्रेन के डाक बोगियों में कार्यरत डाक कर्मियों का नियमानुसार स्थानान्तरण एवं पदस्थापन हो सके इसलिए उक्त जानकारी विभाग से मांगी गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।