उदित वाणी आदित्यपुर (का.प्र.)ः राज्य सरकार की महत्वकाँक्षी योजना आपकी योजनाः आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत नगर निगम के द्वारा आज आदित्यपुर-2 के मार्ग संख्या 13-14 स्थित सामुदायिक भवन परिसर (वॉर्ड संख्या 31-32) में शिविर आहूत किया गया. शिविर में लगाए गए स्टॉल के माध्यम से आगंतुकों को राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी भी दी गई. हालाँकि ज्यादा भीड़ राशन कॉर्ड और निःशुल्क कंबल वितरण के स्टॉल पर दिखी. शिविर के माध्यम से सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना, पेयजल, कर वसूली, गुरुजी क्रेडिट कॉर्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन, ई-श्रम निबंधन आदि के स्टॉल में स्थानीय लोगों से आवेदन भी प्राप्त किया गया. वहीं, प्रखंड और अंचल कार्यालय स्तर से निष्पादित किए जाने वाले मामलों से संबंधित आवेदन भी प्राप्त किया गया.जनकल्याणकारी योजनाओं का बढ़-चढ़कर लाभ लें लाभुकः पुरेन्द्र शिविर में प्रमुख रुप से उपस्थित नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने लाभुकों से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का बढ़-चढ़कर लाभ लेने की अपील की. श्री सिंह ने राज्य सरकार के इस अभियान को कारगल और जन उपयोगी बताते हुए उसकी सराहना की. उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 तथा 2022 में 12,563 शिविरों के माध्यम से प्राप्त 91.39 लाख आवेदनों का निष्पादन किया गया था, जिसमें से अनेक लाभुक ऐसे भी थे, जो कि बिचौलियों के चक्कर में प्रखंड/अंचल कार्यालय तक नहीं पहुँच पाते हैं. इस अवसर पर झामुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष रंजीत प्रधान सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।