यूनियन अध्यक्ष ने वीपी एचआरएम को लिखा पत्र
उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील में यूनिफॉर्म ग्रेड स्ट्रक्चर की खामियों को लेकर कर्मचारियों में विरोध का स्वर तेज होने लगा है. कर्मचारियों ने अपने कमेटी मेंबरों और ऑफिस बेअरर्स को इस बारे में शिकायत की है.
इस शिकायत को पर यूनियन अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने टाटा स्टील की वीपीएचआरएम आत्रेयी सान्याल को पत्र लिख इन खामियों को दूर करने को कहा है. खामियों को दूर करने के लिए एक कमेटी बनाने पर विचार चल रहा है, जो इन खामियों का अध्ययन कर इस पर अपनी राय देगी.
उल्लेखनीय है कि पिछले माह सितंबर में टाटा स्टील में यूनिफॉर्म ग्रेड समझौता हुआ था, जिसमें कई ग्रेड को खत्म कर दिया गया है तो कई का समायोजन किया गया है. कुछ ग्रेड वाले कर्मचारियों को लगता है कि उन्हें इस यूनिफॉर्मिटी से नुकसान हुआ है. वैसे प्रबंधन की कोशिश रही है कि सभी ग्रेड के कर्मचारियों को कोई नुकसान नहीं हो.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।