उदित वाणी जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन पर सफाईकर्मियों के बोनस की मांग को लेकर हड़ताल पर गए हुए थे। 105 ठेका सफाईकर्मी की मांग को मान लिए जाने के बाद रविवार को काम पर वापस लौट गए. त्रिपक्षीय वार्ता में इसे लेकर सहमति बनने के बाद सभी ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की. बैठक में मुख्य रूप से ठेकेदार के प्रतिनिधि, स्टेशन निदेशक और आरटीआई कार्यकर्ता कमलेश कुमार मौजूद थे. ठेकेदार द्वारा चार-चार हजार रुपए बोनस देने के बाद सफाई कर्मियों ने हड़ताल वापस ले लिया. बता दे कि जीएसआईएस एजेंसी के सभी सफाईकर्मी छह हजार रुपए बोनस देने की मांग को लेकर शुक्रवार से हड़ताल पर चले गए थे. इससे टाटानगर स्टेशन में साफ सफाई की व्यवस्था ठप पड़ गई थी. हालांकि रेलवे द्वारा रेलवे कॉलोनी में सफाई करने वाले कर्मचारियों को स्टेशन की साफ सफाई के कार्य में लगाया गया था, लेकिन वह नाकाफी साबित हो रहा था. इसके बाद रेलवे अधिकारियों की पहल पर ठेकेदार से वार्ता हुई, जिसके बाद हड़ताल समाप्त कर दिया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।