केयू का सत्र विलंबित होने से विमेंस विवि के बंद हो जाएंगे दरवाजे
यूजी सेमेस्टर-6 की परीक्षा अक्तूबर में लेगा कोल्हान विश्वविद्यालय
विमेंस समेत दूसरे विश्वविद्यालयों में पीजी नामांकन से रह जाएंगे वंचित
उदित वाणी,जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में स्नातक (यूजी) करने वाली सत्र 2020-23 की छात्राएं जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी में स्नातकोत्तर (पीजी) में दाखिला नहीं ले सकेंगी।
ऐसा इसलिए, क्योंकि कोल्हान विश्वविद्यालय की लेटलतीफी के कारण अबतक सत्र 2020 23 के छात्र-छात्राओं की यूजी फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा ही नहीं हो सकी है। जबतक इनकी परीक्षा होगी, तबतक विमेंस यूनिवर्सिटी में पीजी में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि समाप्त हो जाएगी। ऐसे में कोल्हान विश्वविद्यालय की वैसी छात्राओं के लिए विमेंस यूनिवर्सिटी में पीजी में नामांकन लेने के दरवाजे बंद हो जाएंगे, जो यूजी के बाद विमेंस यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना चाहती हैं।
विमेंस यूनिवर्सिटी की ओर से पीजी नामांकन के लिए जारी अधिसूचना के मुताबिक, चांसलर पोर्टल के माध्यम से 25 सितंबर तक ही ऑनलाइन आवेदन करना है। इसके बाद 26 सितंबर को वेबसाइट पर प्रथम मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 30 से 7 अक्तूबर तक पीजी में नामांकन लिए जाएंगे। द्वितीय मेधा सूची 9 अक्तूबर को जारी होगी। सूची से 9 से 19 अक्तूबर तक नामांकन लिए जाएंगे। नामांकन के बाद 26 अक्तूबर को नवनामांकि छात्राओं का ओरिएंटेशन कार्यक्रम होगा। इसके बाद 27 अक्तूबर से पीजी की कक्षाएं शुरू होगी।
केयू में 9 से 17 अक्तूबर तक होगी यूजी की परीक्षा दिलचस्प बात यह कि विमेंस यूनिवर्सिटी में जब पीजी में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने को आएगी, उस समय केयू में यूजी अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की परीक्षा ली जाएगी।
केयू की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक यूजी सेमेस्टर-6 की परीक्षा 9 अक्तूबर से शुरू होने जा रही है, जो 17 अक्तूबर तक चलेगी। 17 अक्तूबर तक यहां यूजी अंतिम वर्ष के विद्यार्थी परीक्षा ही देते रहेंगे, वहीं विमेंस यूनिवर्सिटी में पीजी में नामांकन की अंतिम तारीख 19 सितंबर को समाप्त हो जाएगी। एक साल करना होगा इंतजार ऐसे में केयू की यूजी सत्र 2020-23 की छात्राएं चाहकर भी विमेंस यूनिवर्सिटी में पीजी में नामांकन नहीं ले सकेंगी।
उन्हें विमेंस विवि या अन्य किसी भी विवि में पीजी में नामांकन लेने के लिए एक वर्ष का इंतजार करना पड़ेगा, अथवा केयू में ही पीजी में भी नामांकन लेना पड़ेगा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।