JFC की U15 टीम ने कर्नाटक के बेल्लारी के JSW विद्यानगर ग्राउंड में खेले गए फाइनल में बेंगलुरु FC को 6-0 से हराकर JSW यूथ कप 2023 टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया.
JSW यूथ कप का फाइनल U15 टीम के लिए एक मुकाबला होने वाला था और U15 के मुख्य कोच अक्षय दास ने जमशेदपुर FC लाइनअप को उनकी पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतारा.
जेम्स चोंगलोई, रेयान सी और लॉमसंगज़ुआला सभी टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में थे और इन सभी ने फाइनल में बेंगलुरू एफसी के खिलाफ शुरुआत की थी.
स्टील के खिलाड़ियों को लय पकड़ने में देर नहीं लगी. गेंद पर आत्मविश्वास से नियंत्रण बनाया और खुद के लिए मौके बनाए.
पहला गोल मैच के 40वें मिनट में आया जब शगोलसेम राशिथोई मीठेई ने जगह बनाई और गोलकीपर के पास से एक शॉट दागकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई.
मिडफील्डर और अटैकर्स बहुत खतरनाक दिख रहे थे और हाफ टाइम ब्रेक से ठीक पहले दूसरा गोल कर दिया. 48वें मिनट में फॉर्म में चल रहे जेम्स थोंगमिन चोंगलोई ने कीपर को छकाते हुए टीम को 2- 0 आगे कर दिया.
दूसरा गोल बेंगलुरू एफसी के हौसलों को तोड़ने वाला लग रहा था और दूसरे हाफ में स्टील के अविश्वसनीय प्रर्दशन विरोधी टीम के पास कोई जवाब नहीं था. लॉमसंगज़ुआला ने 61वें मिनट में शानदार फिनिश के साथ स्कोर 3-0 कर दिया. इसके बाद रेयान सी ने भी स्कोरिंग शीट में भी प्रवेश किया और पांच मिनट बाद ही स्कोर 4-0 कर दिया.
खेल का फैसला पहले ही हो चुका था और विरोधी टीम हार मान चुकी थी. रेयान सी ने 72 वें मिनट में अपना दूसरा गोल कर स्कोर 5-0 कर दिया. जमशेदपुर के खिलाड़ियों ने एक और गोला किया. 94वें मिनट में लॉमसांगजुआला ने गोल करके टीम की ऐतिहासिक जीत दर्ज कर दी.
निराश बेंगलुरू के खिलाड़ी अंतिम सीटी बजने का इंतजार कर रहे थे और जब मैन ऑफ स्टील के इस खिलाड़ी ने जमशेदपुर एफसी के पक्ष में स्कोर 6-0 कर दिया.
U13 की टीम के सेमीफाइनल में हार के बाद U15 की टीम ने फाइनल जीत कर उनके गम को भुलाने की कोशिश की. जमशेदपुर एफसी की U15 टीम ने JSW यूथ कप ट्रॉफी उठाई और जमशेदपुर और झारखंड के निवासियों को गौरवान्वित किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।