अंकिता भगत और भजन कौर ने रिकर्व तीरंदाजी महिला टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता
उदित वाणी,जमशेदपुर: भारत की अंकिता भकत, भजन कौर और सिमरनजीत कौर ने एशियाई खेलों के रिकर्व तीरंदाजी महिला टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है.
यह कांस्य पदक इन तीरंदाजों ने प्लेऑफ मैच में वियतनाम को हराकर जीता. इन तीनों तीरंदाज में अंकिता भकत और भजन कौर टाटा तीरंदाजी अकादमी की कैडेट हैं. एकेडमी के कोच विकास उपाध्याय ने बताया कि मेडल जीतने के बाद अंकिता और भजन से बात हुई है. वे काफी खुश है. टाटा आर्चरी अकादमी (टीएए) की तीन कैडेट इस एशियाई खेल 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं,
जिसमें भजन कौर, अंकिता भकत और मृणाल चौहान शामिल हैं. टाटा तीरंदाजी एकेडमी के अनुसार इन युवा तीरंदाजों ने अपने कौशल और प्रतिभा के प्रदर्शन के बल पर टीएए में हुए ट्रेनिंग बेस में सम्मान अर्जित किए है. हरियाणा के सिरसा की उभरती सितारा भजन कौर 2021 में टाटा आर्चरी अकादमी में शामिल हुईं.
उनका समर्पण और कड़ी मेहनत रंग लाई. उन्होंने 2022 में भारतीय तीरंदाजी टीम में जगह बना ली. भजन के उल्लेखनीय प्रदर्शन में कांस्य पदक और 2023 में वर्ल्ड कप फेज़ 4 में टीम स्पर्धा और यूथ वर्ल्ड आर्चरी चैम्पियनशिप 2023 में व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीतना भी शामिल है. उधर, कोलकाता की रहने वाली अंकिता भकत ने अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिताओं में खुद को एक मजबूत दावेदार के रूप में स्थापित किया है.
उनके प्रभावशाली ट्रैक रिकॉर्ड में वर्ल्ड आर्चरी यूथ चैम्पियनशिप और विश्व कप में स्वर्ण पदक शामिल हैं. अंकिता की उपलब्धियों में एशियन गेम्स 2018 में उनकी भागीदारी भी शामिल हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।