जनजातीय समुदाय के उद्यमियों को प्रोत्साहित कर रही राज्य सरकार-जितेंद्र सिंह
उदित वाणी,जमशेदपुर: झारखंड सरकार के उद्योग विभाग के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार ट्राइबल समुदाय के युवा उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रही है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्राइबल उद्यमियों के लिए अलग से से इंडस्ट्रियल पार्क बनाने का निर्देश दिया है. इस पर कार्य चल रहा है. जल्द ही इस इंडस्ट्रियल पार्क का लाभ ट्राइबल उद्यमियों को मिलेगा. सरकार, ट्राइबल एंटरप्रेन्योर को प्लेटफॉर्म दे रही है. इस कार्य में ट्राइबल चैंबर, फेडरेशन ऑफ झारखंड जैसे कई संस्थाओं को सहयोग देना होगा.
उद्योग सचिव सीआइआई झारखंड की ओर से आयोजित ट्राइबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट 2023 में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि जनजातीय मंत्रालय और झारखंड सरकार ट्राइबल एंटरप्रेन्योर को हर संभव मदद कर रही है. इसके लिए कई नीतियां बनायी गयी है. ट्राइबल उद्यमियों का इसका लाभ उठाना चाहिए.
इन्हें प्रोत्साहित करने के लिए सरकार कई प्रकार का फायदा दे रही है.सीआइआई झारखंड राज्य काउंसिल के चेयरमैन उज्ज्वल चक्रवर्ती ने कहा कि झारखंड में आदिवासी समुदाय का विकसित होना जरूरी है. राज्य में ट्राइबल एंटरप्रेन्योर की संख्या बढ़ी है. इन्हें सही मंच देना जरूरी है. झारखंड के उद्योग भविष्य की ओर देख रहे हैं और आदिवासियों के उत्थान के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा दोनों में समर्थन की आवश्यकता है.
ट्राइबल एंटरप्रेन्योरशिप पर और मजबूती से काम करने की जरूरत सीआइआई झारखंड सीएसआईआर के संयोजक सौरव रॉय ने कहा कि झारखंड में ट्राइबल एंटरप्रेन्योरशिप पर और मजबूती से काम करने की जरूरत है. राज्य में कई वैल्यू चेंज आ रहे हैं. ट्राइबल चैंबर के राष्ट्रीय महासचिव बंसत तिर्की ने कहा कि सरकार हमें सहयोग करें ताकि आदिवासी समाज भी व्यापार और कारोबार कर सके. समारोह में सीसीएल के निदेशक हर्ष नाथ मिश्रा, अडानी पावर झारखंड लिमिटेड के हेड कॉरपोरेट अफेयर्स संजीव शेखर, रीमा दास, असीम कंडुलना, स्मिता वर्मा, आरती विग, रणदीप भूषण सिंह मुंडा, कुमार अभिषेक उरांच, अमरनाथ लकड़ा, इक्फाई विश्वविद्यालय के वीसी प्रो रमन कुमार झा, प्रो रोहित कुमार, तरूण शुक्ला ने अपने विचार रखे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।