उदित वाणी जमशेदपुर : बिरसानगर थाना क्षेत्र स्थित जोन नंबर दो में सिदो कान्हू चौक के पास शौचालय में भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति को रख दिए जाने से आक्रोशित आदिवासी समाज के लोगों ने मंगलवार को हंगामा किया. इसकी जानकारी मिलने पर काफी संख्या में समाज के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और नारेबाजी कर विरोध जताया.
बिरसा सेना के केंद्रीय अध्यक्ष दिनकर कच्छप ने बताया कि जेएनएसी के द्वारा मनमानी करते हुए भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति को शौचालय में रख दिया गया है जो अपमानजनक है. सूचना मिलने पर पुलिस और जेएनएसी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझने का प्रयास किया लेकिन लोग हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के सामने बिरसा मुंडा की मूर्ति स्थापित किए जाने पर अड़े थे.
जेएनएसी की सिटी मैनेजर कृष्टिना कच्छप ने लोगों को आश्वस्त किया कि वैलनेस सेंटर के सामने सम्मान के साथ मूर्ति स्थापित की जाएगी, इसके बाद लोग शांत हुए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।