उदित वाणी, जमशेदपुर : पंचायत चुनाव को लेकर बनाए गए पूर्वी सिंहभूम जिले के दोनों मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंताजम किए गए हैं. को ऑपरेटिव कालेज के मेन गेट से अंदर तक जिला पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बल के जवान भी तैनात किए गए हैं. मेन गेट से वज्रगृह तक करीब आधा दर्जन स्थानों पर बालू की बोरियों से अस्थायी बंकर बनाया गया है. दूसरी ओर परसुडीह स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति के परिसर में भी जिला पुलिस और अर्द्धसैनिक बल की तैनाती की गई हैं. दोनों ही स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए हैं. असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए प्रशासन के द्वारा चाकचौबंद व्यवस्था की गई है. प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला चुनाव पदाधिकारी-पंचायत सह उपायुक्त विजया जाधव मतगणना की निगरानी में लगे हुए हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।