- वाजिब दाम पर मिलेंगे डायमंड के तरह-तरह के आभूषण
उदितवाणी, जमशेदपुर: डायमंड आभूषणों के मशहूर ब्रांड ओरा का 66 वां स्टोर शुक्रवार को जमशेदपुर के रीगल स्क्वायर बिल्डिंग में खुला. यह पूर्वी भारत का पहला ब्रांड है. इस स्टोर का उदघाटन बॉलीवुड अभिनेत्री एली अवराम ने किया. उन्होंने कहा कि ओरा का यह दूसरा स्टोर है, जहां उन्हें जाने का मौका मिला. वे इस स्टोर का उदघाटन करते हुए काफी एक्साइटेड है. ओरा के आभूषणों की डिजाइन काफी अमेजिंग हैं. गुलाबी साड़ी में नजर आ रही एली ने कहा उन्हें रंगों से काफी प्यार है.
25 फीसदी तक की छूट
दीपू मेहता ने कहा कि इस नए शोरूम के उद्घाटन के साथ ही हमारा उद्देश्य है कि हम अपने ब्रांड की उपस्थिति को बाजार में और मजबूत करें. ग्राहकों की बदलती रूचि एवं पसंद को ध्यान में रखते हुए शोरूम में हीरो के आभूषणों का विशाल संग्रह मौजूद है.ग्राहकों की खरीदारी के अनुभव को यादगार बनाने के लिए शोरूम में बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है. नए शोरूम में हीरों के आभूषणों में ओरा क्राउन स्टार कलेक्शन, एस्ट्रा कलेक्शन, डिजायर्ड एवं प्लैटिनम कलेक्शन मौजूद है. हीरो के आभूषणों को नए एवं उत्कृष्ट रूप से निर्मित करके हीरो के आभूषणों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रस्तुत की है तथा श्रृंखला एवं निर्माण में श्रेष्ठता प्राप्त की है. वर्तमान में ओरा टोक्यो, हॉन्गकोंग, एंटवर्प, न्यूयॉर्क एवं मुंबई सहित 5 अंतर्राष्ट्रीय डिजाइन केंद्रों के साथ 700 साल पुरानी बेल्जियम शिल्प कौशल को आगे बढ़ा रहा है. इस लॉन्चिंग पर सीमित अवधि के लिए हीरो के आभूषणों पर 25 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी.
मैं केवल आइटम गर्ल नहीं हूं, मि.बच्चन और धनुष के साथ भी फिल्में की हैं-एली
भारतीय संस्कृति पर फिदा यह स्वेडिश मूल की अभिनेत्री
स्वीडन से भारत आने के बारे में पूछे गये सवाल पर अभिनेत्री एली अवराम ने कहा कि उन्हें भारत की रंग बिरंगी संस्कृति के साथ बॉलीवुड़ फिल्में काफी पसंद थी. बचपन से ही हिन्दी फिल्में देखती थी. फिल्म देवदास देखी तो यहां के नृत्य और रंग बिरंगी वेशभूषा से इस कदर अभिभूत हुई कि हिन्दी फिल्में, मेरी जिंदगी का मकसद बन गई. अपनी दस साल की जर्नी पर कहा कि काफी अच्छी जर्नी रही. काफी कुछ सीखने का मौका मिला.
क्या आप आइटम गर्ल बन कर रह गई…
यह पूछे जाने पर कि दस सालों में एक भी मुख्य धारा का फिल्में नहीं मिली. जो मिली, उसमें आप या तो आइटम गर्ल या फिर चरित्र भूमिका में नजर आई? इस पर एली ने कहा कि हाल ही में उन्होंने अमिताभ बच्चन और धनुष के साथ फिल्में की है. कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काम कर रही हैं.
स्वीडन छोड़ भारत आने की वजह
यह पूछे जाने पर कि स्वीडन जैसे हाई ग्रॉथ इन्डेक्स कन्ट्री को छोड़ भारत जैसे विकासशील देश में रहने का कैसा अनुभव रहा है? इस पर एली ने कहा कि उन्होंने भारत से काफी कुछ सीखा है. यहां पर योग, ध्यान, ज्ञान और आयुर्वेद की समृद्ध विरासत है. हाथ से खाने के पीछे वैज्ञानिक महत्व है. भले ही भारतीय युवा पश्चिम का अनुसरण कर रहे हैं लेकिन मुझे यहां पर रहकर पता चला कि भारतीय संस्कृति कितनी समृद्ध है. यहां के खूशबूदार मसालों के साथ कोकोनट ऑयल और रंग-बिरंगे परिधान काफी पसंद है.
कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म करके कैसा लगा?
काफी मजा आया. कपिल खुद काफी मजेदार है. फिल्म किस किस को प्यार करूं में उनकी पत्नी की भूमिका कर अच्छा अनुभव रहा.
ओरा के एमडी से मिले सीआईआई यंग इंडियंस के पदाधिकारी
सीआईआई यंग इंडियंस के जमशेदपुर चैप्टर के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को शहर आए डायमंड ब्रांड ओरा के एमडी दीपू भाई मेहता से मुलाकात की और उन्हें हाल ही में डायमंड के क्षेत्र में किए गए इनोवेशन को लेकर मिले अवार्ड के लिए बधाई दी. चैप्टर के पदाधिकारियों ने एमडी से ओरा के कारोबार के बारे में जानकारी ली और जमशेदपुर में ओरा के स्टोर खोलने पर बधाई दी.
इनोवेशन और टेक्नोलॉजी में आगे है ओरा : मेहता
ओरा, 134 साल पुरानी कंपनी रोजी ब्लू डायमंड की अनुषंगी इकाई है. प्रबंध निदेशक दीपू भाई मेहता ने बताया कि ओरा, हीरे में विश्व का जाना-पहचाना नाम है. इसके डिजाइन सेंटर मुंबई से लेकर टोक्यो, न्यूयार्क, एंटवर्क और हांगकांग में हैं. सामान्य हीरों के मुकाबले ओरा के हीरों की चमक ज्यादा होती है. हमारी कोशिश होगी कि शहरवासियों को वाजिब दाम पर वर्ल्ड क्लास के हीरे मिलें.
अगले दो साल में 50 स्टोर खोलने का लक्ष्य
दीपू भाई मेहता ने कहा कि देशभर में ओरा के 60 से ज्यादा स्टोर है. हम पूर्वी भारत में और ज्यादा स्टोर खोलने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि देश में हीरे के आभूषणों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. विशेष रूप से युवाओं में यह काफी लोकप्रिय हो रहा है. हीरों का बाजार 20 फीसदी की गति से आगे बढ रहा है. एक हजार करोड़ की टर्नओवर की यह कंपनी अगले दो साल में और 50 स्टोर खोलने का लक्ष्य बनाई है. मेहता ने कहा कि हमारी कोशिश है कि ओरा, देश का सबसे मशहूर और विश्वसनीय ब्रांड बनें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।