आजसू छात्र संघ ने सभी छात्रों का बीमा कराने की रखी मांग, जीर्णोद्धार कार्य पर उठाए सवाल
उदित वाणी,जमशेदपुर: जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज मानगो में गुरुवार को छज्जा गिरने से अफरातफरी मच गई। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन घटना ने छात्रों को आक्रोशित कर दिया।
इसे लेकर कॉलेज में विरोध-प्रदर्शन किया गया। आजसू छात्र संघ ने इस मामले में कुछ वर्षों पहले कॉलेज भवन में हुए जीर्णोद्धार कार्य पर सवाल उठाए और विद्यार्थियों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने के लिए नारेबाजी की।
छात्रों ने कहा कि इसी तरह की घटना पिछले दिनों रांची यूनिवर्सिटी के सेंट्रल लाइब्रेरी में हुई थी, जिसमें छज्जा गिर जाने से एक छात्र मंतोष बेदिया की मौत हो गई थी। आजसू छात्र संघ के कोल्हान प्रभारी हेमंत पाठक ने कहा कि यहां भी रांची वाली घटना की पुनरावृत्ति करने का इंतजार विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। छात्रों ने बताया कि वर्कर्स कॉलेज में गुरुवार को छज्जा उस समय गिरा, जब आजसू छात्र संघ के प्रतिनिधि कॉलेज के प्राचार्य से मिलने के लिए प्राचार्य कक्ष जा रहे थे।
उसी समय अचानक छज्जे की ढलाई का एक बड़ा टुकड़ा नीचे गिर गया। उस छज्जे के पास ही विद्यार्थी खड़े थे, लेकिन संयोगवश वह छज्जा किसी छात्र के ऊपर नहीं गिरा। अगर उस समय छज्जे के नीचे छात्र होते तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। अफरातफरी मचने की आवाज सुनकर आजसू छात्र संघ के नेता घटनास्थल पर पहुंचे। पता चला कि प्राचार्य कक्ष के बाहर वाले हिस्से के छज्जे से टूट कर नीचे एक छात्र के बगल में गिरा है। इसे देख कर आजसू छात्र संघ के नेता अक्रोशित हो गए और नारेबाजी करने लगे। नारेबाजी कर रहे छात्रों का नेतृत्व कामेश्वर प्रसाद ने किया।
जीर्णोद्धार कार्य में गड़बड़ी करने का आरोप
छज्जा गिरने की घटना को आजसू छात्र संघ के कोल्हान प्रभारी हेमंत पाठक ने भ्रष्टाचार का हिस्सा करार दिया। कहा कि 1- 2 वर्ष पूर्व की लाखों रुपए लगाकर भवन के जीर्णोद्धार का कार्य संपन्न हुआ था, लेकिन ठेकेदार के द्वारा सर्फ नाम का काम किया गया और उसे पूरा भुगतान कर दिया गया, जिसका हम सभी विरोध करते हैं। कहा कि अगर सिमेंट का टुकड़ा छात्र के सिर पर गिर जाता तो कौन जिम्मेदारी लेता। छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान विश्वविद्यालय के नाम से एक मांग पत्र प्राचार्य को सौंपा। इसमें घटना से अवगत कराते हुए कैम्पस में आए हर एक छात्र का विवि की ओर से बीमा कराने की मांग की गई। कहा कि पिछले दिनों रांची विश्वविद्यालय में भी एक छात्र की मौत इसी तरह की घटना से हो गई थी। हेमंत पाठक ने कहा कि क्या कोल्हान विश्वविद्यालय भी रांची की तरह किसी छात्र के जान जाने का इंतजार कर रहा है। आजसू छात्र संघ ने शीघ्र ही कॉलेज में नए भवन निर्माण करने का आग्रह किया है। प्रदर्शन के राजेश महतो, कामेश्वर प्रसाद, मौसमी कुमारी, इसिता कुमारी, आइसा कुमारी आदि शामिल थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।