उदित वाणी,जमशेदपुर: तार कंपनी के कर्मचारियों को इस साल 13.32 प्रतिशत बोनस मिलेगा. कर्मचारियों को अधिकतम बोनस 54000 और न्यूनतम 15500 रूपए मिलेगा.
इसे लेकर प्रबंधन और यूनियन के बीच शुक्रवार को समझौता हुआ. बोनस मद में कंपनी को एक करोड़ 92 लाख रूपए खर्च करना होगा. यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने बताया कि बोनस फॉर्मूला के तहत इस साल एक करोड़ 57 लाख की राशि आ रही थी, लेकिन यूनियन के अनुरोध पर प्रबंधन ने इस राशि को बढ़ाकर एक करोड़ 92 लाख कर दी. इस तरह बोनस मद में कर्मचारियों को 35 लाख रूपए ज्यादा मिलें. बोनस की यह राशि कंपनी के 540 कर्मचारियों के बीच वितरित की जाएगी.
बोनस की राशि कर्मचारियों के खाते में 10 अक्टूबर तक चली जाएगी. बोनस समझौता पर हस्ताक्षर करने वालों में प्रबंधन की तरफ से प्रबंध निदेशक अभिजीत ननोटी, जेके सिंह ,विजयंत कुमार, उमा नाथ मिश्रा, शिल्पी शिवांगी और यूनियन की तरफ से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, पंकज सिंह, श्रीकांत सिंह, गुरविंदर सिंह, अमरीक सिंह , मनजीत सिंह, दानिश शंकर तिवारी, मनजीत सिंह, अमित सरकार, मनजीत सिंह, रविंद्र सिंह मनोज कुमार , समीर महतो और रमेश कुमार ने किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।