उदित वाणी जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाए जाने को लेकर आने वाले दिनों में आरपीएफ और रेल पुलिस (जीआरपी) मिलकर काम करेगी. इसके लिए जनवरी माह में रेल सुरक्षा बल और रेल पुलिस के बीच होने वाली समन्वय बैठक में रणनीति बनाई जाएगी. रेल एसपी ऋषभ झा ने बताया कि टाटानगर स्टेशन और उसके आसपास की सुरक्षा बढ़ाए जाने को लेकर चर्चा होगी. स्टेशन के दोनों एंट्री गेट व पार्किंग में सुरक्षा को लेकर सिक्योरिटी ऑडिट किया जायेगा, इसमें जो भी खामी पाई जाएगी उसे दूर किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जहां सीसीटीवी लगाने और जवानों को तैनात करने जरूरत होगी, वहां कैमरे लगाने के साथ ही जवानों को भी तैनात किया जायेगा. इसके लिए रेलवे के अधिकारियों से भी बात की जाएगी. एसपी ने बताया कि रेल पुलिस के पास मैन पावर की काफी कमी है, इसलिए आरपीएफ से बार-बार सुरक्षा को लेकर बेहतर इंतजाम किए जाने को लेकर पत्राचार किया गया है. परंतु इस ओर कोई पहल नहीं की गई. पूर्व में पार्किंग क्षेत्र में हुई फायरिंग के बाद उन्होंने पैदल पुल को बंद करवा दिया था, लेकिन कुछ लोगों के आग्रह के बाद इसे पुन: खोल दिया गया. पैदल पुल सुनसान रहने की वजह से वहां आए दिन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है जिससे अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का प्लान बनाया जाता है। फुटपाथ पर सोने वाले लोग भी वहां जमे रहते है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।