उदित वाणी जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में शहर के सबसे उंचा तिरंगा लहराई गई । सिविल डिफेंस और आर पी एफ सशस्त्र बल के जवानों ने तिरंगा को सलामी दी ।75 वे गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सिविल डिफेंस द्वारा आयोजित तिरंगा उत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत स्टेशन मुख्य द्वार के प्रांगण में एक सौ फिट उचीं तिरंगा सिविल डिफेंस अधिकारी सह क्षेत्रिय प्रबंधक अभिषेक सिंघल द्वारा लहराया गया । अपने अभिभाषण में सिविल डिफेंस का कोरोना आपदा काल और विगत दिनो हुए रेल दुघटना में तत्परता पूर्ण किये गये कार्यों की सहराना की गई । तिरंगा उत्सव कार्यक्रम में स्काउट एण्ड गाईड के बच्चो द्वारा नुक्कड़ नाटक और साई संस्थान के द्वारा योग नृत्य प्रस्तुत किया गया ।इस अवसर पर सिविल डिफेंस के जवान रेलवे इंटर डिविजन जिमनास्टिक के कांस्य पदक विजेता रहे शुभंकर राय , समाजिक उत्थान जनचेतना का कार्य कर रहे यंग इंडिया टीम के पदाधिकारी उदित अग्रवाल और सृष्टि कुमारी को पुष्प गुच्छ के साथ प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया , साई संस्थान के योगा टिम और रेल विभाग में लगातार रक्त दान शिविर कर सेवा दे रहे समाजिक कार्यकता भी सम्मानित किये गये । इस कार्यक्रम में क्षेत्रिय प्रबंधक सह सिविल डिफेंस अधिकारी अभिषेक सिंघल, आर पी एफ के सहायक कमाण्डेण्ट के सी नायक टाटानगर आरपीएफ ओसी संजय कुमार तिवारी सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार स्टेशन डायरेक्टर रघुवंश प्रशाद स्टेशन में कार्यरत अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे। फ्लैग मार्च फास्ट सिविल डिफेंस के जवान शुभंकर राय अजितेश कुमार दास और विमल देव पासवान ने किया। मंच का संचालन टी एन पाण्डे और धन्यवाद ज्ञापन सिविल डिफेंस इन्स्पेक्टर संतोष कुमार द्वारा किया गया । जवानों में अनिल कुमार, संजय कुमार, अजितेश दास, गोपाल दास, दीपक कुमार, अनामिका मंडल, रितेश गुहा, महादेव दास, रमेश कुमार, गीता कुमारी, कंचन कुमारी, बलीराम, अमीत कुमार, मंगल गोप, राजेश कुमार सिंह एव अन्य उपस्थित रहे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।