यूनियन की गतिविधियों में सुधार को लेकर दिए टिप्स
उदित वाणी,जमशेदपुर: टाटा संस मुंबई की वीपी (प्रतिभा प्रबंधन और नेतृत्व विकास) पूर्णिमा पांडेय ने बुधवार को टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय का दौरा किया और टाटा वर्कर्स यूनियन के अधिकारियों से मुलाकात की.
उनके साथ जुबिन पालिया, चीफ ग्रुप एचआर एंड आईआर, राहुल दुबे, चीफ आईआर एंड रिवार्ड्स और उत्कर्ष भारद्वाज, हेड एचआरएम आईआर एंड रिवार्ड्स भी मौजूद थे.
टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें गुलदस्ता भेंट किया. श्रीमती पांडे, टाटा वर्कर्स यूनियन की गतिविधियों और कार्यप्रणाली से बहुत प्रभावित थीं. उन्होंने यूनियन की गतिविधियों में सुधार के लिए सुझाव भी दिए.
मौके पर टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसीडेन्ट शैलेश कुमार सिंह, वरीय उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम, शत्रुघ्न कुमार रॉय, संजय कुमार सिंह, संजीव तिवारी, सहायक सचिव नीतेश राज, सरोज कुमार सिंह, अजय कुमार चौधरी एवं कोषाध्यक्ष हरि शंकर सिंह मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।