- इस साल कर्मचारियों से पीएल नहीं लिया जाएगा
उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा मोटर्स की लीव बैंक कमेटी की सालाना समीक्षा बैठक बुधवार को ऑटो जनरल ऑफिस में हुई. कमेटी के चेयरमैन प्रदोष मोहंती, सचिव अमितेश पांडेय एवं डॉक्टर चिन्मया के साथ यूनियन की ओर से एचएस सैनी, बीके शर्मा एवं प्रकाश विश्वकर्मा शामिल हुए. बैठक में बताया गया कि साल 2022 की शुरुआत में लीव बैंक के पास 8811 छुटि्टयां थीं.
जनवरी 2022 से दिसंबर तक कुल 24 लोगों के बीच में 1501 छुट्टी का वितरण हुआ. छुट्टी लेने वालों में 8 लोगों ने 90 दिन एवं अन्य लोगों को जरूरत के अनुसार छुट्टी दी गई. वर्तमान में अभी 7310 छुटि्टयां कमेटी के पास है.
ऐसे में फैसला लिया गया कि इस साल कंपनी के कर्मचारियों से एक दिन का पीएल नहीं काटा जाएगा क्योंकि अभी लीव बैंक के पास कर्मचारियों को लीव देने के लिए काफी छुटि्टयां हैं. उल्लेखनीय है कि लीव बैंक कमेटी, वैसे लोगों को विशेष छुट्टी देती है जिन्हें किसी लंबी बीमारी के कारण ड्यूटी करने में असुविधा हो रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।