रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से अरका जैन विश्वविद्यालय में सत्र का आयोजन
उदित वाणी जमशेदपुर : रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर की मादक द्रव्य निवारण समिति ने बुधवार को अरका जैन विश्वविद्यालय में एक प्रभावी सत्र का आयोजन किया.
इसमें 100 से अधिक छात्र और संकाय के सदस्यों ने भाग लिया और समृद्ध आपसी बातचीत के साथ अपनी मौजूदगी को चिह्नित किया. मादक द्रव्य निवारण समिति की अध्यक्ष और रोटरियन डॉ. नीना गुप्ता ने अपने दृष्टिकोणपूर्ण टिप्पणियों के साथ सत्र की शुरुआतकी और छात्रों को बिना धूम्रपान और धूम्रपान से निकोटीन के साथ जुड़े सम्पूर्ण स्वास्थ्य परिणामों के बारे में बताया.
इसके पहले रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष रोटरियन प्रमोद दूबे ने धूम्रपान निषेद्ध की आवश्यकता पर जोर दिया. रोटरियन डॉ. राजीव भूषण सिंह (असोसिएट प्रोफेसर, अवध डेंटल कॉलेज) ने धूम्रपान और इससे निकलने वाले निकोटीन के बारे में जानकारी दी. उन्होंने सवाल जवाब के जरिए विद्यार्थियों को निकोटीन की लत से संबंधित भ्रांतियों को बताया. इस सत्र में साक्षरता देने वाले लोगों में पॉम्पी दास सेनगुप्ता (सहायक डीन, एमकॉम), निशांत कुमार (मॉडरेटर रोटरैक्ट क्लब), विश्खा जोसेफ कुमार (मॉडरेटर, रोटरैक्ट क्लब), रोटेरियन आशा सिंह, रोटरियन शमिता आहूजा और अरका जैन विश्वविद्यालय के शिक्षक मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।