उदित वाणी जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के टाटानगर स्टेशन से बादामपहाड के लिए हर शाम को एक और ट्रेन की शुरूआत होगी। इसके लिए रेल मंत्रालय ने अपनी मंजूरी भी दे दी है। आठ कोच वाली मेमू ट्रेन का परिचालन जल्द होगा। हालांकि इस ट्रेन के परिचालन की तिथि आधिकारिक तौर पर घोषणा नही की गई है। प्रस्तवित समय के अनुसार यह ट्रेन शाम को 6 बजे टाटानगर से बादामपहाड के लिए प्रस्थान करेगी। शाम को ट्रेन छूटने से पोटका,हल्दीपोखर,हाता से टाटा आकर काम कर वापस आने जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।इसके अलावे रायरंगपुर ,बादामपहाड के आसपास यात्रियों को काफी राहत मिलेंगी । रेलसूत्रो से मिली जानकारी अनुसार टाटा से बादामपहाड के लिए यह ट्रेन शाम के 6 बजे प्रस्थान करेगी।और रात के 9.05 मिनट में बादामपहाड पहुंचेगी।उसी तरह लौटने के क्रम में यह ट्रेन रात को 9.15 बजे बादामपहाड से प्रस्थान कर रात को 11.30 टाटा पहुंचेंगी । टाटानगर -बादामपहाड मेमू ट्रेन आने जाने के क्रम आठ स्टेशनों मे ठहराव होगा। इनमे हल्दीपोखर , सिधिरसाई हाल्ट, बहालदा रोड, औनलजोरी, गारूमहिसानी, रायरंगपुर, कुलदिहा, छानवा, बादामपहाड़ स्टेशनों में रूकेगी। फिलहाल टाटानगर-बादामपहाड रेल खंड मे पांच ट्रेनो का परिचालन हो रहा है ।जिनमे तीन ट्रेन टाटा-बादामपहाड के बीच लोकल ट्रेन चल रही है।जबकि एक साप्ताहिक बादामपहाड-शालीमार के बीच और एक बादामपहाङ-राउरकेला-बादामपहाङ के बीच एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन हो रहा है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।