उदित वाणी जमशेदपुर : सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने चक्रधपुर रेल मंडल के डीआरएम अरुण जे राठौर से भेंट की. इस मौके पर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस एवं जम्मू तवी एक्सप्रेस को रोज चलाने की मांग पर सकारात्मक बात हुई. प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर से जुड़ी विभिन्न जन समस्याओं को भी उनके समक्ष रखा. इस दौरान जुगसलाई नए ओवर ब्रिज बनाए जाने के लिए उन्हें अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया. इस मौके पर सरदार शैलेंद्र सिंह ने जुगसलाई फाटक पर लोगों के पैदल आने जाने के लिए नया फुट ओवर ब्रिज बनाने, बर्मामाइंस ओवरब्रिज हमेशा जाम रहने के कारण समानांतर एक और ओवरब्रिज बनाने का अनुरोध किया. साथ ही बर्मामाइंस ओवर ब्रिज की सड़क जर्जर होने पर रेलवे द्वारा बनाए जाने और टाटा पिगमेंट गेट के नजदीक अंडरब्रिज से लेकर प्रदीप मिश्रा चौक तक डबल सड़क बनाने से संबंधित वार्ता की गई. सरदार शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जहां धार्मिक स्तर पर अपने कार्यों का निर्वाह करती आ रही है. वही जमशेदपुर से संबंधित सामाजिक समस्याओं के निराकरण का कार्य भी कर रही है.
उन्होंने कहा कि सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में भविष्य में भी इन समस्याओं का निराकरण होने तक संघर्ष जारी रखा जाएगा. डीआरएम अरुण जे राठौर ने आश्वासन दिया कि जुगसलाई फाटक ओवर ब्रिज पर लोगों के पैदल आने जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज छह माह के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा. ब्रिज बनाने की सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं एवं संबंधित ठेकेदार को पुल बनाने का टेंडर भी दे दिया गया है. उन्होंने बर्मामाइंस ओवर ब्रिज के समानांतर एक और पुल बनाए जाने की मांग पर अपनी सहमति जताई. कहा कि जल्द ही इसका प्रस्ताव बनाकर संबंधित विभाग को भेजा जाएगा. हर वर्ष बर्मामाइंस ओवर ब्रिज की सड़क टूटने पर रेलवे द्वारा बनाए जाने की बात उन्होंने कही. डीआरएम ने टाटा पिगमेंट गेट रेलवे अंडर ब्रिज में पानी जमा होने का रास्ता निकालने एवं इस ब्रिज की सड़क को कंक्रीट करने और अंडर ब्रिज से लेकर प्रदीप मिश्रा चौक तक डबल सड़क बनाने के संबंध में तीसरी लाइन बन जाने के बाद इस पर सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. उन्होंने इन उठाए गए सभी मुद्दों को जायज ठहराया. इस मौके पर इन समस्याओं से संबंधित रेलवे पदाधिकारी एवं सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा चंचल सिंह, सुखदेव सिंह बिट्टू, ज्ञानी कुलदीप सिंह आदि कई लोग मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।