the_ad id="18180"]
उदित वाणी आदित्यपुर (का.प्र.)ः सीतारामपुर जलाशय में मछली संचयन के तहत जिला मत्स्य विभाग के द्वारा आज जलाशय में मत्स्य अँगुलिकायें छोड़ी गई. इस दौरान जिला मत्स्य पदाधिकारी राजकुमार, यसपुर पंचायत की मुखिया पार्वती सरदार, सीतारामपुर मत्स्यजीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष डॉक्टर टुडू, सचिव चरण हाँसदा, जय जीवन, बुधराय मिथुन सहित समिति के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में 3.50 लाख मत्स्य अँगुलिकाओं का जलाशय में संचयन हुआ.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<