the_ad id="18180"]
लंबे समय से आंदोलित थे कॉलेजों के कर्मचारी
सबसे अधिक को-ऑपरेटिव कॉलेज के कर्मचारी को लाभ
उदित वाणी,जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का लंबे समय से वेतनमान लागू होने को लेकर इंतजार अब खत्म हो चुका है. लगभग 350 कर्मचारियों का सातवां वेतनमान लागू हो चुका है. अब कर्मचारियों को सातवां वेतनमान के आधार पर विश्वविद्यालय की ओर से वेतन भुगतान किया जाएगा.
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से भेजे गए 350 कर्मचारियों का सातवां वेतनमान मामले पर एचआरडी ने भी स्वीकृति दे दी है. इसमें सबसे अधिक को-ऑपरेटिव कॉलेज के कर्मचारी शामिल हैं. को ऑपरेटिव कॉलेज के लगभग 60 से अधिक कर्मचारी का सातवां वेतनमान लागू हो गया है. इसमें कई कर्मचारी रिटायर भी हो चुके हैं. इसके अलावा टाटा कॉलेज चाईबासा एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर के कर्मचारी भी शामिल हैं. हालांकि इन कॉलेज के एक-दो कर्मचारियों का वेतनमान लागू नहीं हो पाया है. इसके अलावा कुछ कॉलेजों के कर्मचारियों के कागजात सही नहीं होने की वजह से रोक दिया गया है. हालांकि उनका भी वेतनमान एक माह के अंदर लागू हो जाएगा. इसमें जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर, वर्कर्स कॉलेज जमशेदपुर, महिला कॉलेज चाईबासा समेत अन्य कॉलेज शामिल हैं. विश्वविद्यालय के पदाधिकारी के मुताबिक लगभग सभी कर्मचारियों का सातवां वेतनमान मामला अब खत्म हो चुका है. सभी का एरियर जल्द ही विश्वविद्यालय की ओर से भुगतान कर दिया जाएगा.
कोल्हान विश्वविद्यालय से रिटायर होने वाले कर्मचारियों के अलावा वर्तमान में कार्यरत कर्मचारी पिछले कई वर्षों से अपना सातवां वेतनमान लागू करने के लिए आंदोलनरत थे. लंबे समय के बाद आखिरकार इन सभी का सातवां वेतनमान लागू हो गया. इसमें सबसे संघर्ष रिटायर्ड कर्मचार कर रहे थे. इसके अलावा कई कर्मचारी ऐसे हैं जो अब इस दुनिया में ही नहीं है. उन कर्मचारियों का भी वेतनमान विश्वविद्यालय की ओर से लागू कर दिया गया है. उनका भुगतान उनके परिजनों को मिल जाएगा. मालूम हो कि कोल्हान विश्वविद्यालय में कर्मचारी पिछले कई वर्षों से सही वेतनमान नहीं होने को लेकर पीड़ा झेल रहे थे. कुछ कर्मचारी ऐसे थे जिन्हें सिर्फ चौथा व पांचवां वेतनमान ही मिलता था. इसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी थी. लगभग 90% कर्मचारियों का सातवां वेतनमान लागू हो चुका है. अब नियमित रूप से इन सबों का भुगतान सही तरीके से होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<