उदित वाणी, जमशेदपुर: हिंदू उत्सव समिति और उम्मीद एक अभियान के सहयोग से लौह नगरी जमशेदपुर के लोगों के लिए श्रद्धा का प्रतीक “दोमुहानी संगम महोत्सव” का आयोजन किया गया. यह महोत्सव सोनारी स्थित दोमुहानी संगम स्थल पर आयोजित किया गया. कार्यक्रम के पहले दिन भव्य गंगा आरती का उद्घाटन किया गया. इस दो दिवसीय महोत्सव में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के साथ-साथ एक पर्यावरण गोष्ठी का भी आयोजन हुआ.
कार्यक्रम का शुभारंभ
महोत्सव की शुरुआत छात्रों द्वारा प्रस्तुत नृत्य और गणेश वंदना से हुई. इस अवसर पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया.
पर्यावरण गोष्ठी: नदी और पर्यावरण का महत्व
महोत्सव के पहले दिन, देश के प्रसिद्ध पर्यावरणविद डॉ. दिनेश मिश्र ने पर्यावरण विचार गोष्ठी का उद्घाटन किया. उन्होंने सुवर्णरेखा नदी की वर्तमान स्थिति और इसके ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि नदियां हमारी माताएं हैं, लेकिन हम इन्हें नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिसका प्रभाव हमारे भविष्य पर पड़ेगा.
डॉ. कविता परमार, सेंट्रल यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर, ने नदियों को स्वच्छ रखने और पर्यावरण की सुरक्षा पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि नदियों को गंदा करना एक पाप के समान है. हमें नदी में कूड़ा नहीं डालना चाहिए और प्लास्टिक के कचरे को सही तरीके से निपटाना चाहिए.
चित्रांकन प्रतियोगिता: बच्चों की भागीदारी
महोत्सव के पहले दिन, स्कूली छात्रों के बीच पर्यावरण विषय पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपने चित्रों के माध्यम से पर्यावरण और नदियों के महत्व को दर्शाया. इस प्रतियोगिता का परिणाम महोत्सव के दूसरे दिन घोषित किया जाएगा.
सांस्कृतिक कार्यक्रम: “दुलरुआ” का शानदार प्रदर्शन
महोत्सव के पहले दिन जमशेदपुर के प्रसिद्ध कलाकार “दुलरुआ” द्वारा सांस्कृतिक गीत और संगीत की प्रस्तुति की गई, जिसने सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया.
प्रमुख उपस्थित लोग
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के संरक्षक शिव शंकर सिंह, राजेश बम, हिंदू उत्सव के अध्यक्ष रवि सिंह, सुखदेव, नवनीत सिंह, अभिमन्यु सिंह, अविनाश सिंह, धीरज सिंह, अभिषेक, हेमंत, इंद्रजीत सिंह, रविशंकर पांडेय, अनंत पांडेय, साजिश ठाकुर, चंदन ठाकुर, पीयूष पराशर, अश्वनी, सतबीर सिंह सोमू, विपुल पांडेय, अरविंदर कौर, संतोषी साहू, दुर्गा साहू और पूजा उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।