उदित वाणी आदित्यपुर (का.प्र.)ः पूर्व विधायक अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था के द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर एम टाईप मैदान, आदित्यपुर में नृत्य, दौड़, नृत्य प्रतियोगिता, चित्रांकन प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर, रस्सी खींच, बैलून फोड़ आदि विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता आहूत की गई, जिसमें प्रतिभागी महिला, युवक-युवतियाँ और बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जिला के उप विकास आयुक्त प्रवीण गगराई ने सफल प्रतिभागियों को पुरष्कृत किया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि सामाजिक समानता के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन जरुरी है. उन्होंने स्व प्रवीण सिंह सेवा संस्था द्वारा आहूत कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि उसे अनुकरणीय बताया. इससे पूर्व संस्था की ओर से आहूत कार्यक्रम में संस्था के मुख्य संरक्षक तथा पूर्व विधायक अरविन्द कुमार सिंह ने राष्ट्रध्वज फहराया तथा झंडे को सलामी दी. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि जगदीश नारायण चौबे, अंकुर सिंह, ऋषि मिश्रा, सुनील गुप्ता, शंकर सिंह, बीरेन्द्र सिंह, मनोज सिंह, शशि शेखर, समरेन्द्र नाथ तिवारी, अंबूज पाँडेय, रामाशंकर पाँडेय, सरदार चरणजीत सिंह, पूर्व पार्षद विनीता अविनाश, चित्रकला, मोनिका सहित अन्य लोग उपस्थित थे
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।