उदित वाणी,जमशेदपुर: रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ने सिल्पहारी स्थित छोटानागपुर विकास विद्यालय मे स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया.
डॉ सौरभ बनर्जी ने छात्रों को भोजन के पहले और शौच के बाद हाथों को बहुत अच्छी तरह धोने की ज़रूरत पर ज़ोर डाला. उन्होंने सही तरीक़े से हाथ धोने के 7 पायदानों का प्रदर्शन कर छात्रों को दिखाया. डॉ सौरभ ने बच्चों को ब्रश करने के सही तरीक़े को भी बताया. इसके बाद उपस्थित सभी 200 छात्र-छात्राओं को हैंडवाश की बोतल और टूथपेस्ट दीं गयीं.
इस अवसर पर छात्राओं ने स्वागत गीत और नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शकील अहमद ने किया. रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन प्रमोद दुबे, विद्यालय के निदेशक सनत महतो, सचिव बुद्धेश्वर महतो, रोटेरियन कौस्तुभ कुमार, शिक्षक, अभिभावक और कर्मचारी मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।