उदित वाणी जमशेदपुर : साकची थाना अंतर्गत मुख्य बाजार स्थित एक राशन दुकान की महिला कर्मियों ने दुकान संचालक सोहन सिंह पर अभद्रता करने और शारीरिक शोषण के प्रयास करने का आरोप लगाते हुए दुकान के बाहर जमकर हंगामा किया. इस दौरान सोहन सिंह ने महिला कर्मियों के साथ गाली-गलौज की और दुकान बंद कर मौके से फरार हो गए. महिला कर्मचारी दुकान के बाहर ही धूप में खड़ी रही और इंसाफ की मांग करने लगी. महिला कर्मियों ने साकची थाना पहुंचकर लिखित शिकायत भी की है. महिला कर्मियों ने बताया कि सोहन सिंह अपनी दुकान में सिर्फ महिलाओं को ही काम पर रखता है. इस दौरान वह कर्मियों को अकेले में बुलाता है और यौन शोषण का प्रयास करता है. जो महिलाएं इसका विरोध करती है उनपर दुकान में चोरी का आरोप लगाकर उसे निकाल देता है. बीते दिनों उसने एक महिला कर्मी के साथ ऐसा ही किया. सोहन ने दो महिला कर्मियों को चोरी का आरोप लगाते हुए दुकान से निकाल दिया. अब जब तक सभी महिला कर्मियों को काम पर वापस नहीं लिया जाता तब तक विरोध जारी रहेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।