उदित वाणी जमशेदपुर : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रेल सिविल डिफेंस ने “सांसे हो रही है कम, आओ पेड़ लगाए हम” के नारा साथ प्रभात फेरी निकाली और पौधा रोपण किया गया। टाटानगर रेल सिविल डिफेंस जवानों ने टाटानगर रेलवे स्टेशन के सेकंड एंट्री गेट पार्किंग क्षेत्र में पौधा रोपण करने के तत्पश्चात एक जागरूकता प्रभात फेरी भी निकाली गई प्रभात फेरी टाटा नगर रेलवे स्टेशन सेकंड इंट्री गेट से आरम्भ होकर बर्मामाइंस गोलचक्कर रेलवे ओवर ब्रिज होते हुए बागबेड़ा चिल्ड्रेन पार्क में समाप्त हुई । सिविल डिफेंस के इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने उपस्थित जवानों और लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि आज देश को बलिदान की नहीं वृक्ष लगाने में योगदान करने की जरूरत है खटाखट पेड़ कटाई नही बड़ी संख्या में पेड़ लगाने की आवश्यकता है ।
तभी हम सब का भविष्य और स्वयं की जीवन सुरक्षित बनी रहेगी । इसके बाद सिविल डिफेंस जवानों ने बागबेड़ा लाल बिल्डिंग चिल्ड्रन पार्क में श्रम दान करते हुए पौधा रोपण किया गया और पौधा के पोषण करने की शपथ दिलाई गई । पार्क में बच्चो और बुजुर्गों को पर्यावरण के प्रति उनके कर्तव्य को जागरूक किया गया। पर्यावरण दिवस के इस अवसर पर सिविल डिफेंस के इंस्पेक्टर संतोष कुमार के साथ उनके जवान अनिल कुमार सिंह, कल्याण कुमार साहू, डी आनंद राव, शंकर प्रशाद, राजेश कुमार सिंह, दीपक कुमार, रमेश कुमार, सत्यप्रकाश, गुलशन कुमार, बलि राम, महादेव दास, अनामिका मंडल एवं अन्य उपस्थित रहे ।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।