उदित वाणी जमशेदपुर : रेल दुर्घटना होने पर रेल प्रबंधन द्वारा बारह प्रकार की सेवाएं नागरिक सुरक्षा के लिए सक्रियता से करने होते है। उन सभी आवश्यक कार्यों का प्रशिक्षण सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर और उनके टीम द्वारा लोको पायलट प्रशिक्षण केंद्र टाटानगर में प्रशिक्षण दी गई । टाटानगर रेल सिविल डिफेंस के द्वारा दक्षिण पूर्व रेलवे के विभिन्न मंडलों जैसे आद्रा, रांची, बोकारो, चक्रधरपुर, झारसुगुड़ा, डंगवापोसी, खड़गपुर, संतरागाछी और हावड़ा से प्रशिक्षण हेतु उपस्थित चालक दल को नागरिक सुरक्षा हेतु आवश्यक सेवाएं हेडक्वार्टर सर्विस, वार्डन सर्विस, कम्युनिकेशन सर्विस, कैजुअल्टी सर्विस, फायर फाइटिंग सर्विस, ट्रेनिंग सर्विस, ट्रांसपोर्टिंग रेस्क्यू सर्विस, सप्लाई सर्विस, वेलफेयर सर्विस के साथ डिस्पोजल सर्विस देने के कार्य करने होते हैं इसकी संक्षिप्त प्रशिक्षण सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार द्वारा पीपीटी के माध्यम से लोको प्रशिक्षण केंद्र में दी गई।साथ ही चालक दल को घटना स्थल पर एक व्यक्ति ,दो व्यक्ति द्वारा घायलों पीड़ितों को ट्रांसपोर्टिंग करने की आपातकालीन विधि को भी बताया गया। फायर सर्विस की लाईव प्रशिक्षण सिविल डिफेंस डेमोंस्ट्रेटर अनिल कुमार सिंह और शंकर कुमार प्रसाद अग्निशामक यंत्र का उपयोग विधि और सावधानियां मैन मेड स्ट्रेचर विधि का प्रदर्शन करते हुए बताया वही अनामिका मंडल तेजीता दास द्वारा प्राथमिक उपचार करने की विधि प्रदर्शित की गई । प्रशिक्षण कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे के तीन सौ लोको पायलट उपस्थित रहे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।