उदित वाणी जमशेदपुर : रेलवे यात्रियों की समस्या जानने को लेकर टाटानगर स्टेशन के निदेशक कक्ष में बुधवार को रेलवे सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई. इस वर्ष रेलवे सलाहकार समिति की यह दूसरी बैठक थी, जिसमें सलाहकार समिति के सदस्यों ने रेल अधिकारियों को यात्रियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. इसके साथ ही सुविधा व सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा भी की गई. वहीं रेल अधिकारियों ने पूर्व के सुझाव व शिकायत पर हुए कार्रवाई से सदस्यों को अवगत कराया गया.
बैठक में मुख्य रूप से टाटानगर के प्लेटफोर्म की संख्या बढ़ाए जाने, साफ-सफाई, सुरक्षा और ट्रेनों के समय को लेकर भी चर्चा की गई. इस सम्बन्ध में टाटानगर के क्षेत्रीय रेल प्रबंधक विनोद कुमार ने बताया कि सभी सदस्यों ने अपने-अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिया गया। सभी की बातों को सुनकर उक्त समस्याओं के समाधान का प्रयास किए जाने का आश्वासन भी दिया गया. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय में टाटानगर स्टेशन पर यात्रियों का लोड काफी बढ़ गया है, उसे देखते हुए प्लेटफॉर्म की संख्या बढ़ाने की मांग बैठक में की गई. कहा कि इस विषय पर मंडल स्तर पर विचार किया जा रहा है. इसके साथ ही अन्य समस्याओं को सुलझाने के लिए संबंधित एजेंसियों से बात कर उनका निराकरण किया जाएगा. जुगसलाई अंडरपास में पानी जमने की समस्या को लेकर एआरएम ने कहा कि टाटा स्टील यूआईएसएल और राज्य सरकार के संबंधित विभाग से बात कर इसकी मरम्मत करने के दिशा में जल्द कदम उठाया जाएगा.
आपको बता दे की बहुत जल्द टाटानगर स्टेशन का कयाकल्प का कार्य शुरू होना है। जिसमें प्लेटफार्म की संख्या के साथ साथ कई नए सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी। सलाहकार समिति के इस बैठक में रेलवे अधिकारियों में क्षेत्रीय प्रबंधक मैनेजर हर्षित उरांव, रघुवंश कुमार, अंजनी कुमार और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।