- आमबगान से रैली निकल डीसी कार्यालय पहुंचेगी
उदितवाणी, जमशेदपुर : केंद्रीय श्रम संगठनों एवं मजदूर एवं कर्मचारियों के स्वतंत्र फेडरेशनों के संयुक्त मंच की ओर से आहूत देशव्यापी विरोध दिवस के अवसर पर 2 दिसंबर को कोल्हान में भी जनता बचाओ – देश बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. महंगाई, बेरोजगारी, कॉरपोरेट पक्षीय नीति , राष्ट्रीय सम्पदा की लूट और जीवन, आजीविका, अधिकार कर पर हमलों के विरोध में इस विरोध दिवस को मनाया जा रहा है.
यह कार्यक्रम अगले वर्ष होने वाले बड़े पैमाने के संघर्षों की शृंखला का शंखनाद है. विश्वजीत देब ने बताया कि कोल्हान में केंद्रीय कार्यक्रम के तहत 2 दिसंबर को सुबह साढ़े ग्यारह बजे नेताजी सुभाष मैदान आमबगान से रैली निकल डीसी कार्यालय पहुंचेगी. वहां पर एक घंटे के शांतिपूर्ण धरना के बाद दोपहर करीब एक बजे उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम के कार्यालय के माध्यम से भारत की महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा.इस कार्यक्रम में इंटक, एटक, सीटू, एआईयूटीयूसी, ऐक्टू के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कई स्वतंत्र फेडरेशनों और यूनियनों के नेता शामिल होंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।