उदित वाणी जमशेदपुर : शहरी पुलिस ने एक बड़े मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। सीतारामडेरा थाना पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान इस गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों में सागर शर्मा (निवासी: बल्ले कॉम्प्लेक्स, आदर्शनगर, सीतारामडेरा), विजय थापा (निवासी: नंदनगर, सिदगोड़ा) और विश्वजीत प्रमाणिक (निवासी: पुरुलिया, पश्चिम बंगाल) शामिल हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने वाहनों की चोरी और उनकी खरीद-बिक्री में संलिप्त होने की बात स्वीकार की है।
पटमदा से पुरुलिया तक सक्रिय था गिरोह
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह पटमदा से लेकर पुरुलिया तक सक्रिय था। ये चोर जमशेदपुर शहर से गाड़ियां चोरी कर उन्हें पश्चिम बंगाल में बेच देते थे। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।
एसपी सिटी जमशेदपुर ने कहा कि शहर में अपराध पर पूरी तरह से नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे अपने वाहनों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।